किसानों के लिए टॉप 5 फायदेमंद मोबाइल ऐप
सरकार द्वारा खेती में नई तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है।
आज अनेक प्रकार की कृषि मशीनें आ गई हैं जो कम समय और श्रम में खेती का काम पूरा कर देती हैं।
इसके साथ ही सरकार किसानों को नई तकनीक और डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है।
इसी को ध्यान में रखते हुए किसानों के लिए कई मोबाइल ऐप लॉन्च किए गए हैं जो हम आपको बताने वाले है।
किसान मौसम, खाद, बीज, उर्वरक, कृषि मशीनरी-उपकरण, ट्रैक्टर, पशु टीकाकरण, फसल बीमा योजनाओं से संबंधित उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
01. राज किसान सुविधा ऐप (Raj Kisan Suvidha App)
02. इफको किसान ऐप (IFCO Kisan App)
03. मेघदूत ऐप (Meghdoot App)
04. प्रधानमंत्री बीमा योजना ऐप (Pradhan Mantri Bima Yojana App)
05. खेतीबाड़ी ऐप (kheti -Badi App)
और पढ़िए