PM Kisan 20th installment :
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है। अगर समय रहते कुछ अहम कार्य पूरे नहीं किए गए, तो 20वीं किस्त रुक सकती है। दरअसल, किसानों को कृषि विभाग की ओर से मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें बताया गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लगातार पाने के लिए 30 अप्रैल तक अपना किसान पहचान पत्र (Farmer ID या Kisan ID) बनवाना अनिवार्य है।
उसी मैसेज में किसान आईडी बनवाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई है। बताया गया है कि किसान अपने गांव में आने वाले कृषि या राजस्व विभाग के अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं, या फिर आयोजित कैंप में भाग लेकर अथवा नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर किसान रजिस्ट्री (Farmer Registry) करवा सकते हैं।
अब सवाल उठता है – किसान रजिस्ट्री (Kisan Registry) आखिर है क्या? इसे करवाने से किसानों को कौन सी यूनिक आईडी मिलेगी और इसका उद्देश्य क्या है? इन सभी सवालों के जवाब पर आइए एक नजर डालते हैं।
PM Kisan 20th installment क्या है किसान रजिस्ट्री (What is Kisan Registry?)
किसान रजिस्ट्री या फार्मर रजिस्ट्री, केंद्र सरकार के डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन (Digital Agriculture Mission) का एक महत्वपूर्ण भाग है। इसे AgriStack प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य है देश के प्रत्येक किसान को आधार कार्ड की तरह एक यूनिक डिजिटल पहचान देना, जिसे किसान पहचान पत्र या फार्मर आईडी (Farmer ID) कहा जाएगा।
PM Kisan 20th installment क्या है फार्मर आईडी (What is Kisan ID?)
डिजिटल कृषि मिशन के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में किसानों की फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, असम और ओडिशा जैसे राज्य शामिल हैं। यह फार्मर आईडी आधार पर आधारित एक विशेष डिजिटल पहचान होती है, जो राज्य की भूमि रिकॉर्ड प्रणाली से सीधा जुड़ी रहती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जैसे ही भूमि रिकॉर्ड में कोई बदलाव होता है, फार्मर आईडी भी अपने आप अपडेट हो जाती है।
फार्मर आईडी, एग्री स्टैक (Agri Stack) का एक महत्वपूर्ण घटक है। एग्री स्टैक एक डिजिटल मंच है जिसे इस उद्देश्य से विकसित किया गया है कि किसान की पहचान, फसल, भूमि और अन्य आवश्यक जानकारियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर एकत्र किया जा सके, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही पात्र किसानों तक आसानी से पहुँचाया जा सके। इस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी के लिए 23 राज्यों ने अपने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की है, जिसे ‘स्टीयरिंग कमेटी’ के नाम से जाना जाता है।
फार्मर आईडी बनाने के लिए जरूरी डाक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- फैमिली आईडी या राशन कार्ड
- जमीन की खतौनी, जिस पर गाटा या खसरा संख्या होता है.
आईडी के लिए ऐसे करें फार्मर रजिस्ट्र्रेशन
- सबसे पहले एग्रीस्टैक प्लेटफार्म के यूपी फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/ पर जाएं.
- अब दायीं ओर ऑफिशियल के बगल में फार्मर विकल्प चुनें. अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आ रहे है तो नया अकाउंट क्रिएट करें.
- नया अकाउंट बनाने के लिए आधार eKYC करें. इस दौरान वेरीफिकेशन के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- केवाईसी पूरी होने के बाद स्क्रीन पर आपकी डेमोग्राफिक डिटेल खुल जाएगी. हर एक डिटेल की पुष्टि कर लें.