इन तीन चावल की करें खेती हो जायगे मालामाल !
आज हम आपको चावल की एक ऐसी प्रजाति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खेती से किसान मालामाल हो जाते हैं।
बिल्कुल सही सुना आपने, हैरान कर देने वाली है इस स्पेशल चावल की खासियत।
इसकी फसल पानी में भी जादू दिखाती है। बाढ़ भी इस फसल को नुकसान नहीं पहुंचा पाती।
इसे कई नामों से जाना जाता है जैसे तिन्ना चावल, तिन्नी चावल, लाल चावल या पशाई चावल आदि।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इसकी खूब खेती होती है इसलिए 1 एकड़ जमीन के लिए लगभग 15 किलो बीज पर्याप्त होते हैं।
इसकी कटाई पानी की नाव से की जाती है अगर अचनाक पानी काफी बढ़ जाए तो यह पानी में डूबती नहीं।
इस चावल को खाने से शुगर, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल और यहां तक कि कैंसर भी नियंत्रित रहता है।
और पढ़िए